अतुल्य भारत 24×7/ब्यूरो
हिमाचल में खाद का संकट जल्द ही खत्म हो जाएगा। केंद्र सरकार ने हिमाचल के लिए 5200 मिट्रिक टन खाद को मंजूरी प्रदान कर दी है। आचार संहिता खत्म होते ही खाद की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
हिमफैड ने एसएसपी का टेंडर जारी कर दिया था,लेकिन चुनाव आयोग की स्वीकृति न मिलने के कारण अब वह टेंडर दिसंबर में निकल सकेगा। इसके बाद खाद मुहैया होगी।
हिमफैड के अध्यक्ष गणेश दत्त ने कहा की खाद की 1 लाख 4 हजार बोरियां हिमाचल प्रदेश आयेगी। हिमफैड बागवान और किसानों को खाद आपूर्ति करवाने के लिए है।
सरकार की एजेंसी होने के कारण सभी प्रकार की खाद समय पर हर किसान और बागवान को मिले इसके लिए हिमफैड प्रयासरत रहता है कि किसी भी प्रकार की खाद की कमी बागवानों और किसानों को न आए।