अतुल्य भारत 247/नितीश शर्मा
ठियोग में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां एक बेटे की लापरवाही से मां की जान चली गई। दरअसल मृतक महिला का बेटा गाड़ी का हैंड ब्रेक लगाना भूल गया, जिस वजह से सड़क किनारे खड़ी गाड़ी ढलान के कारण खाई में गिर गई। जिससे महिला के मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ठियोग में एक व्यक्ति ने अपनी बोलेरो गाड़ी(HP 9A- 6397) सड़क किनारे खड़ी की थी। इसी दौरान चालक हैंड ब्रेक लगाना भूल गया। गाड़ी की पीछे वाली सीट पर महिला बैठी थी।
इसी दौरान अचानक गाड़ी ढलान की तरफ लुढ़कने लगी और करीब 150 मीटर खाई में जा गिरी। मृतक महिला की पहचान विद्या देवी के नाम से ही है।
वहीं,पुलिस ने ठियोग थाना में 145/22 में IPC की धारा 279,304-A के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।