अतुल्य भारत 24×7/मंडी
भारत संचार निगम लिमिटेड कई वर्षों से दुरसंचार, इंटरनेट की सेवाएं ग्राहकों को देता आ रहा है बता दें प्रदेश भर में भी बीएसएनएल द्वारा ग्राहको को बेहतर सेवाएं देने के लिए नये प्लान को लांच करता है इसी कड़ी में आज बीएसएनएल के CGM जे एस सहोता ने मंडी अधिकारियों के साथ बैठक की।
उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बीएसएनएल द्वारा प्रदेश में 4जी सेवाओं के लिए टावर व प्लान तैयार किए जा रहे और इसी लक्ष्य को लेकर इसी साल में पूरे हिमाचल के दुरदराज क्षेत्रो में बीएसएनएल की सेवाओं को बेहतर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज गाहको के लिए IPTV सेवा भी लांच की है जिसको भी अब ग्राहको तक पहुंचाया जाएगा उन्होंने कहा कि इस प्लान से ग्राहको को टीवी चैनल के साथ इंटरनेट सुविधा भी मिलेगी और इसके शुरुआती प्लान 99 रुपए से शुरू है उन्होंने कहा कि रोचक तो यह बात है कि इस प्लान से साधारण टीवी के साथ इंटरनेट का भी ग्राहक फायदा उठा सकेगे।
उन्होंने प्रदेश की दुरसंचार के नेटवर्क पर कहा कि इसके लिए क्षेत्रो में टावर लगाए जा रहे उन्होंने इन टावरों को लगाने के लिए लोगों से भी आग्रह किया इस अभियान में हमारा साथ दे ताकि लोगों के सहयोग से हम अपनी सेवाओं को और बेहतर कर सकें।