अतुल्य भारत 24×7/नीतीश शर्मा
हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में एक दंपति ने आपसी बहसबाजी के दौरान खौफनाक कदम उठा लिया। यहां बैजनाथ क्षेत्र में एक दंपति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। घटना सोमवार रात की बताई जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जहरीला पदार्थ खाने से पहले दोनों में किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी। इसके बाद दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। मौके पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल से 4 पैकेट सल्फर के मिले हैं। जहरीला पदार्थ खाने के बाद दोनों को बैजनाथ अस्पताल ले जाया गया, जहां 48 वर्षीय महिला ने दम तोड़ दिया।
वही, गंभीर हालत के चलते 55 वर्षीय पति को डॉक्टरों ने टांडा रेफर कर दिया लेकिन उसने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया टांडा पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक व्यक्ति मिस्त्री का काम करता था।