अतुल्य भारत 24×7/चंबा
जिला चंबा की महिला खिलाड़ी तविशवाला का चयन हिमाचल प्रदेश की अंडर-19 महिला टीम में हुआ है, जिससे जिला चंबा क्रिकेट संघ तथा आम जनता में खुशी की लहर दौड़ गई है। बेटी की इस सफलता माता-पिता बेहद खुश है।
जिला चंबा के डलहौजी के लक्कड़मंडी गांव की रहने वाली 18 वर्षीय खिलाड़ी तविशवाला अब महिला वर्ग अंडर-19 राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएगी।
जिला क्रिकेट संघ के संयोजक मनुज शर्मा ने कहा की तविशवाला का चयन हिमाचल टीम में होने से जिला की अन्य महिला खिलाड़ियों के हौसले को भी उड़ान मिलेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल की टीम आगामी 7 दिसंबर को अपना पहला मुकाबला दिल्ली के खिलाफ खेलेगी।
वही, दूसरा मुकाबला 8 दिसंबर को उत्तराखंड, तीसरा मुकाबला 10 दिसंबर को राजस्थान, चौथा मुकाबला 12 दिसंबर को नागालैंड, पांचवां मुकाबला 14 दिसंबर को असम की टीम के साथ खेलेगी।