अतुल्य भारत 24×7/ब्यूरो
जिला मंडी के जोगिंदरनगर में सोमवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरते ही उसमें आग लग गई। देखते ही देखते कार पूरी तरह से जल गई।
गनीमत यह रही कि कार सवार युवक ने पहले ही छलांग लगाकर अपनी जान बचा ली। यदि कार चालक वाहन सहित खाई में गिर जाता तो जानी नुकसान भी हो सकता था। कार चालक युवक भारतीय सेना का जवान है।
लड़भड़ोल क्षेत्र की रोपड़ी पंचायत के लकेहड में यह हादसा हुआ। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोग पहले सहम गए कि कार में कोई शख्स भी होगा वह उसे बचाने के लिए दौड़े। लेकिन कार चालक ने होशियारी बरतते हुए ऊपर ही गाड़ी से छलांग लगा दी थी।