Sunday, October 1, 2023
spot_img
HomeHimachalहरोली में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में सलोह टीम ने जीत का खिताब...

हरोली में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में सलोह टीम ने जीत का खिताब किया अपने नाम, रेनसरी टीम रही रनरअप 

अतुल्य भारत 24×7/ नीतीश शर्मा

जिला ऊना की हरोली तहसील के अंतर्गत आते गांव नगनोली में शहीद चन्दर शेखर आजाद नौजवान क्लब द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें कुल 24 टीमों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी टीमों ने जोरदार प्रदर्शन किया। जिसका दर्शकों ने खूब आंनद लिया। प्रतियोगिता में सलोह की टीम ने जीत का खिताब अपने नाम किया जबकि रेनसरी रनरअप रही। दोनों टीमों में बीच में कड़ा मुकावला हुआ।

मुख्य अतिथि के तौर पर ग्राम पंचायत प्रधान नागोली मेहताब सिंह ठाकुर ने शिरकत की। उनके साथ उप प्रधान नंद लाल राकेश जसवाल राज कुमार पवार बोबी पटियाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। विजेता टीम को विनिंग ट्रॉफी के साथ 15000 रु की राशि ईमान के तौर पर प्रदान की गई और रनरअप टीम को 11000 रु की राशि ईमान के तौर पर प्रदान की गई।

मैन ऑफ द मैच
मैन ऑफ द मैच

मैन ऑफ द मैच का खिताब अंकू ने अपने नाम किया प्रतियोगिता को सफल बनाने में क्लब के सदस्य नीतीश शर्मा,अजय शर्मा, मोनू ठाकुर,राजकुमार शर्मा,राहुल ठाकुर,कुलशन ठाकुर,निखिल शर्मा, अनिल शर्मा, समक्ष परमार, विशाल अत्री, संदीप ददवाल का विशेष योगदान रहा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments