अतुल्य भारत 24×7/ब्यूरो
हरियाणा के नुंह ज़िले के बाद बुधवार को झारखंड व गुजरात में अपनी ड्यूटी के दौरान संदिग्ध वाहनों को रोकने वाले दो पुलिसकर्मीयों को कुचल दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुजरात के आणद ज़िले में बोरसाड क़स्बे के पास हाईवे पर वाहनों की जाँच कर रहे कांस्टेबल करण सिंह को तेज रफ़्तार ट्रक ने कुचल डाला। करण बुरी तरह घायल हो गए। करण की अस्पताल ले जाता गया, जहाँ उनकी मौत हो गई।
दूसरा मामला झारखंड के राँची का है। राँची के बाहरी इलाक़े तुपुड़ाना में SI संध्या तोपनोड्यूटी पर तैनात थी। उन्होंने मवेशियों को ले जा रही एक तेज रफ़्तार वैन को रोका, तो वैन चालक उन्हें टक्कर मारता हुआ फ़रार हो गया। संध्या को राँची मेडिकल कॉलेज ले जाता गया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
राँची के SP अंशुमान ने कहा, यह मवेशियों की तस्करी का मामला लगता है।एक संदिग्ध को पकड़ा गया है। पुलिस दूसरे की तलाश कर रही है।एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक़, SI संध्या ने दूर से ही रुकने का इशारा किया था, लेकिन वैन चालक उन्हें कुचलता हुआ निकल गया।