अतुल्य भारत 24×7/हमीरपुर
हमीरपुर एचआरटीसी डिपो की बस में बुधवार सुबह अचानक आग लग गई। घटना का समय बस में करीब 35-40 सवारियां थी। गनीमत यह रही कि इस घटना में सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। जिससे एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई।
जानकारी के अनुसार, बस बुधवार सुबह करीब 9:45 बजे हमीरपुर-चंडीगढ़ रूट पर जा रही थी। इस दौरान जब बस सलौणी बस स्टैंड से अपने गंतव्य की ओर बढ़ी तो चौक में कांगड़ा केंद्रीय बैंक के पास बस इंजन में अचानक आग लग गई। चालक ने खतरा भाग कर जल्द ही बस को रोका और आनन-फानन में सभी सवारियों को बस से नीचे उतारा।
चालक परिचालक ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत आग पर काबू पा लिया। एचआरटीसी मुख्यालय हमीरपुर को सूचना मिलते ही अधिकारी तुरंत हरकत में आए और दूसरी बस भेज कर वहां फंसे यात्रियों को उनके गंतव्य के लिए रवाना करवाया गया।वहीं, एचआरटीसी हमीरपुर के उप मंडलीय प्रबंधक विवेक लखनपाल ने बताया कि तकनीकी कारणों से शॉर्ट सर्किट होने से बस में आग लगी थी। जिसके बाद सभी यात्री व कर्मचारी सुरक्षित हैं। यात्रियों के लिए तुरंत दूसरी बस भेज दी गई थी और वर्कशॉप में मकैनिक भेजकर बस में आई खराबी को ठीक करवाया जा रहा है।