अतुल्य भारत 24×7/हमीरपुर
जिला मुख्यालय में मेडिकल कालेज व अस्पताल खोलने से लोगों को राहत मिलने की उम्मीद थी परंतु राहत तो छोड़िए लोगों को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । शुक्रवार को मीडिया ने जब मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का दौरा किया तो गायनी वार्ड में हाय तौबा मची हुई थी एक बेड पर दो दो, तीन तीन रोगीयो का उपचार हो रहा है।
रोगियों के साथ आए हुए तीमारदार का भी जमगढ़ लगा हुआ था और उनके साथ आए हुए बच्चे वह भी बेहाल रहे हैं। ऊपर से इतनी भयंकर गर्मी में रोगियों उनके साथ आए परिवारजनों भी बेहाल है।
मेडिकल कॉलेज हमीरपुर का प्रशासन कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। बता दें कि वार्डो में तो भीड़ है ही लेकिन बरामदों में और चलने वाले रैंप भी मरीजों से भरे हुए हैं आलम यह है कि गर्भवती महिलाओं को जमीन पर सोना पड़ रहा है।
जब इस संदर्भ में जब एमएस अनिल वर्मा से बात की गई तो उन्होने ने बताया कि अस्पताल की ऊपरी मंजिल का काम चला हुआ है जिसकी वजह से दिक्कतें पेश आ रही हैं । उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज व अस्पताल हमीरपुर में हमीरपुर ही नहीं बल्कि आसपास के लगते जिलों से भी मरीज आते हैं जिस कारण गायनी वार्ड में अत्यधिक भीड़ रहती है।