अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब की चर्चित स्प्रिंग नेक्टर अकादमी का परीक्षा परिणाम एक बार फिर अव्वल रहा। प्रतिवर्ष होने वाली JBT/TGT-TET परीक्षा में शत प्रतिशत विद्यार्थीयो ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।
अकादमी संचालक कुलदीप सिंह ने कहा की अकादमी द्वारा 7 वर्षो मे पहली बार TET परीक्षा की त्यारी शुरु करवाई थी जिसमे शत प्रतिशत परिणाम आया है।
आगामी नवंबर में होने वाली TET परीक्षा के लिए भी दाखिला शुरु हो चुका है। सभी अध्यापकों का धन्यवाद करते हुए कुलदीप सिंह ने कहा की सभी अध्यापक अपने काम के प्रति हमेशा निष्टवान रहते है। जिसकी वजह से अकादमी हमेशा अच्छे परिणाम देने में अव्वल रहती है।
अकादमी अध्यापक दीप चौधरी ने कहा की परीक्षा के प्रति हमारी रणनीति हमेशा त्यार रहती है जिससे विद्यार्थियों को परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार कोई दिक्कत नही आती।
सभी अध्यापकों से बातचीत करते हुए अध्यापकों ने कहा संचालक कुलदीप सिंह की रणनीति दूसरों से हटकर होती है जो विद्यार्थियों के बहुत लाभदायक साबित होती है।
स्प्रिंग नेक्टर अकादमी के अध्यापक परवीन ,रामलाल, शबीना , प्रीती , अमीषा , पुलकित ने कहा की आगामी परीक्षाओ में हमारे परिणाम निरंतर चलते रहेंगे।