अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब
स्प्रिंग नेकटर अकादमी समय-समय पर अपने विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन करती रहती है। ताकि विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारा जा सके। स्प्रिंग नेकटर अकादमी पांवटा साहिब द्वारा अपनी सफलता के सात वर्ष पूरे होने पर प्रशानोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अकादमी के छात्र- छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया।
अकादमी संचालक कुलदीप सिंह ने कहा कि गत सात वर्षों में लगातार अकादमी अच्छे परीक्षा परिणाम देने में सफल रही है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अब तक लगभग 250-300 विद्यार्थी सफल हो कर विभिन्न सरकारी विभागों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
अकादमी शिक्षक दीप चौधरी ने बताया कि इसी उपलक्ष पर विधार्थियों के लिये प्रशानोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका लक्ष्य सिर्फ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मनोबल को बढाना है। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीमों को पुरुस्कृत किया गया।
जिसमें प्रथम स्थान (अभिनव, मनोज व अंकित), द्वितीय स्थान (दलजीत, कुलदीप, राधिका), तृतीय स्थान (दीपक, प्रिया, प्रीति) ने हासिल किये। इस मौके पर प्रवीण, रामलाल,शबीना, पुलकित, कपिल राणा, रोबिन, आदि मौजूद रहे।