अतुल्य भारत 24×7/सोलन
सोलन में वीरवार को एक दर्दनाक हादसा पेश आया है, जहाँ जोमेटो के एक फूड डिलीवरी बॉय को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 2-3 बजे के बीच डिलीवरी बॉय हितेन्द्र आर्डर लेकर जा रहा था। जैसे ही वह बाईपास के पास पहुंचा वैसे ही उसकी स्कूटी नंबर HP16A-1308 को पीछे से आ कर ट्रक ने टक्कर मार दी और हितेन्द्र को घसीटता हुआ चला गया।
मृतक का नाम हितेंद्र कुमार है। वह जिला सिरमौर का रहने वाला है। जिसे एलपी ट्रक नंबर HP 63D-7086 ने टक्कर मारी है। जानकारी के अनुसार व्यक्ति की उम्र लगभग 42 साल है। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर ने भागने की कोशिश की लेकिन लोगों ने मौके पर उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। वहीँ मृतक के शव को पोस्टमार्टम का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
मामले की पुष्टि ASP सोलन अशोक वर्मा ने की है। मीडिया से हुई बातचीत में जोमेटो में काम करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि हितेंद्र सिरमौर का रहने वाला था और पिछले एक साल से उनके साथ काम कर रहा था। वह रोजाना की तरह शहर में ऑर्डर लेकर गया था। लेकिन जैसे ही सूचना मिली की उसका एक्सीडेंट हो गया है वह लोग मौके पर पहुंचे हैं।