अतुल्य भारत 24×7/सोलन
शहर के बार्ड क्लीन में एक मज़दूर ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौक़े पर पहुँचकर शव क़ब्ज़े में लेकर जाँच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के बार्ड 13 क्लीन में चुन्नू पाल पुत्र सरल पाल निवासी गाँव रामपुर बंग़रा डाकघर मठिया श्रीराम थाना तरिया सुजान ज़िला कुशीनगर उत्तर प्रदेश पिछले तीन वर्षों से किराए के कमरे में अपने 2 अन्य साथियों के साथ रह रहा था।
वह सोलन में मज़दूरी का काम कर रहा था। 15 जुलाई को मृतक के साथी काम पर चले गए। जब शाम के समय वह कमरे पर वापिस आए तो उन्होंने उसे फंदे से लटका पाया। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
उधर एएसपी सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जाँच में आत्महत्या का मामला लग रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले के सभी पहलुओं की गहनता से जाँच कर रही है।