अतुल्य भारत 24×7/ ब्यूरो
नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से ED ने बृहस्पतिवार को 2 घंटे पूछताछ की। सोनिया 12 बजे के बाद ED मुख्यालय पहुंची। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अधिकारियों की एक टीम ने 12:30 बजे उनसे पूछताछ शूरु की, 2 घंटे बाद सोनिया की मांग पर पूछताछ खतम कर दी गई।
ED ने सोनिया गांधी को 25 जुलाई को फिर से बुलाया है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने कहा की सोनिया ने पूछताछ रोकने की कोई मांग नहीं की ED ने पूछताछ खतम की क्योंकि उनके पास पूछने के लिया कुछ नहीं था।
ED सूत्रों के अनुसार ,सोनिया से यंग इंडियन कंपनी बनने की जरूरत क्यों पड़ी? इसका विचार किसका था, क्या इससे सम्बंधित बैठकें सोनिया के 10 जनपथ स्थित आवास पर होती थी, जैसे सवालों के जवाव मांगे गए।