अतुल्य भारत/ दिल्ली
थलसेना की ओर से सोमवार को जारी अग्निपथ योजना में जवानों की भर्ती अधिसूचना के अनुसार, उड्डयन समेत अन्य तकनीकी ड्यूटी के लिए अग्निवीरों को 12बीं की परीक्षा में गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और अंग्रेज़ी विषयों के साथ पास करना अनिवार्य होगा। कुल अंक 50 फ़ीसदी जबकि बिषयावार 40 फ़ीसदी अंक लाना ज़रूरी होगा।
अधिसूचना के अनुसार, सेवा अवधि में नियमित रूप से मेडिकल,शारीरिक, लिखित फ़ील्ड जाँच से गुजरना पड़ेगा। 4 साल की अवधि के बाद एक बैच के 25 फ़ीसदी अग्निवीरों क़ो केंद्रिकृत प्रणाली से नियमित सेवा के लिए चुना जाएगा।
क्लर्क या स्टोरकीपर पदों के अभियर्थियों को 12बीं किसी भी संकाय में 60 फ़ीसदी के साथ पास करना व विषयवार 50 फ़ीसदी अंक लाना ज़रूरी है। इस कैडर के लिए अंग्रेज़ी,गणित/लेखा/बुक किपिंग में 50 फ़ीसदी अंक होना ज़रूरी है।