अतुल्य भारत 24×7/संगड़ाह
हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर के संगड़ाह उपमंडल के दुर्गम गांव घंडूरी की महिमा चौहान ने पिता की मेहनत को बेकार नही जाने दिया बेटी ने कॉलेज कैडर में सहायक आचार्य का पद हासिल कर समूचे इलाके को गौरवान्वित किया है।
मिस्त्री की बेटी महिमा चौहान की सफलता असाधारण है। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली बेटी के लिए इस मुकाम तक पहुंचना आसान नहीं था साथ ही खास बात यह भी है की वो अंग्रेजी विषय की सहायक प्रोफेसर बनी है। हिंदी माध्यम में पढ़ाई करने वाले महिमा के पिता कल्याण सिंह की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।
महिमा के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान उन्होंने NET व SET की परीक्षा की तैयारी की थी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को दिया है। बता दे कि उपमंडल संग्रह के भलोना गांव के ओमप्रकाश ने भी सहायक प्रोफेसर की परीक्षा को उत्तीर्ण किया है।
गत 2 माह में क्षेत्र के 5 मेघावी छात्र सहायक आचार्य चयनित हो चुके है। जिनमे पूजा शर्मा, विनोद, धीमान व विपिन शामिल है। विडम्बना यह भी है कि आठ प्रोफ़ेसर देने वाले डिग्री कॉलेज संगडाह में साइंस व कॉमर्स के साथ-साथ इंग्लिश विषय के शिक्षक के पद खाली है। हाल ही में महाविद्यालय के वार्षिक समारोह में स्थानीय विधायक विनय कुमार खाली पद भरने व पोस्ट ग्रेजुएशन की कक्षाओं को शुरू करने का ऐलान किया है।