Thursday, September 21, 2023
spot_img
HomeHimachalसिरमौर: पांवटा साहिब में पूर्व सैनिक से नौकरी दिलाने के नाम पर...

सिरमौर: पांवटा साहिब में पूर्व सैनिक से नौकरी दिलाने के नाम पर 13 लाख ठगने वाला आरोपी गिरफ्तार

अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में पिछले साल नवंबर में पूर्व सैनिक से नौकरी दिलाने के नाम पर 13 लाख ठगने वाले आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हुई है।

आरोपी की पहचान संजय शर्मा पुत्र हिरदा राम निवासी गांव खदलाना, तहसील नकुड जिला सहारनपुर के रूप में हुई है। नवंबर 2022 को पुलिस में नरेश कुमार सुपुत्र बनवारी लाल निवासी गांव किशन कोट, तहसील पांवटा साहिब ने शिकायत दर्ज कराई थी।

सितंबर, 2022 को उसके पास एक फोन आया। कॉलर आईसीआई कॉ-ऑपरेटिव बैंक से बोल रहा था। व्यक्ति ने कहा कि बैंक में पूर्व सैनिकों के लिए कुछ नौकरियां हैं। इस समय बैंक की नाहन ब्रांच में सुपरवाइजर का पद खाली है। जिसके लिए हमने आपको फोन किया है। इसके बाद उसने कागजात और 4000 मांगे।

फिर मुझे एक लेटर भेजा जिसमें ₹4000 सिक्योरिटी अमाउंट लिखा था तथा 12 हजार 500 और मांगे ।नरेश ने बताया कि उसने पैसे गूगल पर कर दिए इसके बाद 12000 और भेजें और फिर व्यक्ति ने ₹5783 और मांगे।

उसके बाद कभी एसआईजी के नाम पर कभी स्टांपिंग के नाम पर पैसे लेने शुरू कर दिए। इस तरह कुल 13 लाख रुपए ठगे गए लेकिन नौकरी नहीं दी गई। डीएसपी रामाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments