अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। नाबालिग लड़की ने पुलिस में 3 आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में लड़की ने बताया की वह पांवटा की एक निजी कंपनी में काम करती है। कंपनी में ही काम करने वाले शिलाई निवासी युवक ने उसको बहला फुसलाकर बुलाया और उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।
इसके बाद 2 अन्य युवक भी अगले दिन उसको जबरन कहीं ले गए और इसके बाद दोनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। यह दोनों युवक पांवटा साहिब के रहने वाले बताए जा रहे हैं। युवकों ने नाबालिक को धमकी भी दी की अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगें।
वारदात करीब 2 सप्ताह पहले को है। जांच में यह सामने आया है की पहले एक आरोपी ने 2 नवंबर को वारदात को अंजाम दिया। 4 नवंबर को आरोपी द्वारा पीड़िता को दूसरे आरोपी के कमरे में ले जाया गया था।
आरोपियों द्वारा जब स्कूटी को पार्क किया जा रहा था तब किशोरी वहां से साहस दिखा कर उनके चंगुल से भाग निकली। पीड़िता की उम्र 17 साल बताई गई है। उधर, पुलिस ने आईपीसी की धारा-376 डी व पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं डीएसपी रमाकांत ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की नाबालिक लड़की से दुष्कर्म मामले में 3 युवकों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।