अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब
एसडीएम कार्यालय पांवटा साहिब के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में पांवटा साहिब के विभिन्न सरकारी तथा निजी स्कूलों के प्रधानाचार्य वह अध्यापकों सहित स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर पालिका परिषद मैदान पांवटा साहिब में आयोजित होने वाले मार्च पास्ट सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संदर्भ में विस्तृत चर्चा की गई। एसडीएम विवेक महाजन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।
इस अवसर पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक परिस्थितियों में सभी भागीदारी सुनिश्चित होगी। ताकि हमारी देश की प्रति देशभक्ति की भावना सभी बच्चों में जागृत रहे उन्होंने बताया कि इस सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तथा मार्च पास्ट के लिए पूर्व मैं रिहर्सल भी आयोजित की जाएगी।