Saturday, September 30, 2023
spot_img
HomeHimachalसिरमौर: पांवटा शहर में निकला भव्य नगर कीर्तन, पंच प्यारों ने की...

सिरमौर: पांवटा शहर में निकला भव्य नगर कीर्तन, पंच प्यारों ने की अगुवाई

अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में 339वां होला मोहल्ला धूमधाम से मनाया जा रहा है। सोमवार को गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से शहर में भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। नगर कीर्तन की अगुवाई गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब से पंच प्यारों ने की।

करीब 2 बजे गुरुद्वारा साहिब से निकले इस नगर कीर्तन में भारी संख्या में संगत शामिल हुई। यह नगर कीर्तन मुख्य बाजार से होते हूए वाल्मीकि चौक, वाई पॉइंट, शमशेरपुर तथा बद्रीरपुर पहुंचा, फिर वहां से वापस गुरुद्वारा साहिब में समापन हुआ।

इस नगर कीर्तन में पांवटा साहिब के स्कूलों व कॉलेजों के बच्चे भी शामिल हुए। स्थानीय गतका पार्टी ने अपने करतब दिखाकर सभी को अचंभित किया। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में रुकावट ना हो इसके लिए पुलिस ने व्यापक प्रबंध किए हुए थे।

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उप प्रधान सरदार हरभजन सिंह ने बताया कि नगर कीर्तन में भाग लेने वालों की सेवा के लिए जलपान वह प्रसाद के लिए जगह जगह स्टॉल लगाकर सेवा की गई।

उन्होंने कहा की होला मोहल्ला में पंजाब के अलावा उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों से भारी संख्या में संगत पांवटा साहिब पहुंच रही है। संगत यहां पर माथा टेकने के बाद गुरुद्वारा श्री कपाल मोचन बिलासपुर हरियाणा मे भी शीष नवाने जाने है।

इस मौके पर पांवटा श्री गुरुद्वारा साहिब में विशेष लंगर का आयोजन किया जा रहा है। संगत के ठहरने का भी प्रबंध कमेटी ने उचित व्यवस्था की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments