अतुल्य भारत24×7/पच्छाद
जिला सिरमौर के पच्छाद के सराहां-बागथन सड़क पर गत रात्रि एक बोलरो के खाई में गिर जाने के कारण उसमें सवार 3 व्यक्तियों में से 1 व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सराहां की तरफ से बागथन की तरफ जा रही बोलेरो ढुंगाघाट ठाकुरों गांव के बीच में एक मोड़ पर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
गाड़ी चालक चठिया गांव निवासी विरेंद्र सिंह उम्र 28 वर्ष शहीद राजेंद्र सिंह निवासी ददाहु व हरिंद्र सिंह गांव शाड़ियां सवार थे जो कि घायल हो गए। गाड़ी के गिरने की आवाज सुनकर बनाहां की सेर ठाकरों गांव के लोग मौके पर पहुंचे उन्होंने तीन तीनों घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया।
इसके बाद एंबुलेंस के माध्यम से सराहां सिविल अस्पताल ले गए अस्पताल पहुंचने के बाद वीरेंद्र सिंह की मौत हो गई जबकि घायल राजेंद्र सिंह व हरिंद्र सिंह का उपचार चल रहा है। डीएसपी अरुण मोदी ने बताया कि पोस्टमार्टम करवाने के बाद चालक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है एसडीएम पच्छाद डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा कि मृतक के परिजनों को फौरी राहत के रूप में 20 हजार रुपए दिए गए हैं।