अतुल्य भारत 24×7/ब्यूरो
जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र से संबंध रखने वाली शीतल शर्मा ने असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। शीतल शर्मा के पति ऋषभ शर्मा पांवटा साहिब में तहसीलदार के पद पर तैनात है।
विधानसभा शिलाई की सतौन पंचायत की बहु शीतल शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर (अंग्रेजी) के पद पर नियुक्त हुई है। शीतल शर्मा पिछले 5 वर्षों से लगातार असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए तैयारियां कर रही थी। अब शीतल शर्मा के असिस्टेंट प्रोफेसर बनने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है।
गौरतलब है की शीतल शर्मा की शुरुआती पढ़ाई डीएवी स्कूल लकड़ बाजार शिमला से हुई है तथा संजोली कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई की। उन्होंने हिमाचल विश्वविद्यालय से अंग्रेजी में एमए व एमफिल की है।
शीतल शर्मा के पति ऋषभ शर्मा पांवटा साहिब में तहसीलदार के पद पर तैनात है तथा सास सुमन शर्मा तहसील वेलफेयर अधिकारी के पद पर सेवाएं दे रही है और ससुर रामेश्वर शर्मा सतौन पंचायत के पूर्व उपप्रधान है। साथ ही सामाजिक कार्यों में हमेशा आगे रहते है। इसके अलावा ननंद वैशाली शर्मा को ऑपरेटिव सोसायटी में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है।