अतुल्य भारत 24×7/शिलाई
जिला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के राजबन स्थित CCI (Cement Corporation of India) सीमेंट प्लांट से 2 ट्रकों ने 600 बैग शिलाई के लिए अपने डीलरों को भेजे मगर ट्रक चालकों ने यह सीमेंट के बैग कहीं और उतारकर बेच दिए।
इसके चलते CCI राजबन ने सीमेंट की रिकवरी ट्रक मालिक से कर ली है। वहीं, ट्रक मालिक ने अपने ड्राइवर तथा कंडक्टर के खिलाफ पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है। ट्रक मालिक को ड्राइवर और कंडक्टर ने ढाई लाख रुपए की चपत लगाई है।
पुलिस को दी शिकायत में केवल कृष्ण पुत्र हरवंस लाल निवासी बद्रीपुर, तहसील पांवटा साहिब ने बताया की उसके पास एक ट्रक HP17D-7539 है, जो की द- सिरमौर ट्रांसपोर्ट को-ऑपरेटिव सोसायटी पांवटा साहिब के माध्यम से CCI राजबन से सीमेंट ढुलाई का काम करता है।
ट्रक पर फरवरी माह से विक्रम चौहान निवासी गांव सतौन बतौर ड्राइवर रखा हुआ है। 3 मई को इसके ट्रक का ड्राइवर विक्रम चौहान बिल्टी नंबर 5377 को 300 सीमेंट व 1 जून को बिल्टी नंबर 6253 द-सिरमौर ट्रांसपोर्ट को-ऑपरेटिव सोसायटी पांवटा साहिब से रुद्रनव इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि.शिलाई 300 बैग सीमेंट लोड करके ले गया। मगर ड्राइवर ने उपरोक्त दोनों बिल्टियों पर भेजे गए माल को ठिकाने पर नहीं पहुंचाया।
इस बारे में उन्होंने ड्राइवर से बात की, तो उसने कहा की सीमेंट शिलाई में उतारा है जिसमें एक बिल्टी पर अजय व दूसरी बिलटी पर अन्य के हस्ताक्षर किए गए हैं। मगर CCI राजबन द्वारा बताया गया की 600 बैग सीमेंट रुद्रनव इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. शिलाई के गोदाम में नहीं उतरे है तथा बिलटी पर किए गए हस्ताक्षर नकली है।
गाड़ी के ड्राइवर विक्रम चौहान व क्लीनर पम्मी द्वारा रुद्रनव इंफ्रास्ट्रक्चर प्रा.लि. शिलाई के कर्मचारियों के साथ मिलकर 600 बैग सीमेंट का गबन करके ट्रक मालिक के साथ धोखाधड़ी व सीमेंट का गबन किया गया है। इसके कारण ट्रक मालिक को ढाई लाख के करीब नुकसान उठाना पड़ा है।