अतुल्य भारत 24×7/ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के 3 क्षेत्रों के 500 गांव पिछले 14 घंटे से अंधेरे में डूबे हैं। 33 केवी सब स्टेशनों में विद्युत आपूर्ति फेल होने से हरिपुरधार ,राजगढ़ वह नोहराधार क्षेत्रों में अंधेरा पसरा है।
बिजली गुल होने से क्षेत्र के हजारों लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ इलाकों में सुबह 9 बजे के बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो गई ,जबकि कई इलाके अभी भी अंधेरे में डूबे हुए हैं।
रविवार शाम को करीब 7 बजे खराब मौसम के कारण हरिपुरधार पनोग लाइन में खराबी आने से 33 केवी सब स्टेशन पनोग, 33 केवी सब स्टेशन चाड़ना व 33 केवी सब स्टेशन राजगढ़ में आपूर्ति फेल हो गई। तीनों सब स्टेशनों के एक साथ फेल होने के कारण क्षेत्र के 500 से अधिक गांव में अंधेरे पसर गया।
क्षेत्र में पिछले 1 सप्ताह से चल रही बिजली की आंख मिचौली से हजारों लोग परेशान हैं। कभी 4 घंटे का पावर कट लगता तो कभी आधा घंटा से एक तक बिजली गुल हो जाती। कई बार तो दिन में 8 से 10 बार बिजली गुल हो जाती है।
XEN राजगढ़ नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि रविवार देर शाम को खराब मौसम के कारण हरिपुरधार पनोग लाइन में खराबी आ गई। इससे तीनों 33 केवी सब स्टेशनों में विद्युत आपूर्ति फेल हो गई थी। उन्होंने बताया कि राजगढ़ क्षेत्र के कुछ इलाकों को छोड़ कर बाकी के सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है।