अतुल्य भारत 24×7/रवीना चौहान
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में बना बांगरन पुल 1 महीने बंद रहेगा। बागरंग पुल 26 जनवरी को बंद कर दिया गया था जो 25 फरवरी तक बंद ही रहेगा। ऐसे में लोगों को वैकल्पिक रास्ता अपनाने की सलाह दी गई है। जिला उपायुक्त RK गौतम ने यह जानकारी दी है।
RK गौतम ने बताया कि पांवटा साहिब में गिरी नदी पर बने बांगरन पुल की मरम्मत और जीर्णोधार का काम चल रहा है। ऐसे में बांगरन पुल पर आगामी 25 फरवरी तक वाहनों की आवाजाही पर बैन रहेगा। लोगों से अपील है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग न करें।
डीसी RK गौतम ने बताया कि अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग पांवटा साहिब को वैकल्पिक मार्गों पर साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं आदेश का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।