नवोदय भारत 24×7/पांवटा साहिब
अगर आपका भी सपना है विदेश में जा कर पढ़ाई या नौकरी करने का तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। अब IELTS या वीजा के लिए आपको चंडीगढ़ या दिल्ली जैसे बड़े शहरों में जा कर अपनी जेब पर बोझ डालने की जरूरत नहीं। हिमाचल के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में TTT ओवरसीज इमिग्रेशन एंड एजुकेशन कंसर्नटेंट नामक संस्थान खुला है जो IELTS, स्पोकन इंग्लिश, के साथ- साथ Study Visa, Work Permit, Visitor Visa, Express Entry, Spouse Visa, PNP, Super visa जैसी ढेरों सुविधाएं उपलध करवाता है।
TTT ओवरसीज के MD गुरदित सिंह से हुई बातचीत में उन्होंने कहा हिमाचल के जिला सिरमौर में यह संस्थान उन्होंने इसलिए खोला है क्योंकि वह काफी समय से देख रहे थे की हिमाचल से काफी संख्या में बच्चे चंडीगढ़ या दिल्ली जैसे बड़े शहरों में आईलेट्स, स्पोकन इंग्लिश और वीजा के लिए जाते हैं।
उन शहरों में पढ़ाई से ज्यादा खर्चा बच्चों के रहने और खाने का आता है। जिस वजह से उनके घर वालों की जेब पर बच्चों की पढ़ाई का बोझ बढ़ जाता है। बड़े शहरों में ज्यादा खर्चा होने की समस्या के चलते बहुत से बच्चे ऐसे है जो जिसका विदेश जाने का सपना अधूरा रह जाता है।
मां बाप की जेब पर पढ़ाई के बढ़ते बोझ की वजह से बच्चों का भी पढ़ाई में पूरी तरह से फोकस नहीं बन पाता। इसी समस्या के समाधान के लिए उन्होंने अपने शहर पांवटा साहिब में यह संस्थान खोला है।
उन्होंने कहा कि हमारा एक ऑफिस कैनेडा में भी है जो पिछले 2 सालों से चल रहा है। वहां कई कंपनियां से टाइअप है। जिस वजह से वह वर्क परमिट के आधार पर अच्छी नौकरियां उपलब्ध करवा सकते है। कैनेडा में खुद का ऑफिस होने की वजह से फाइल लगने में कोई झंझट नहीं।
पता: NH-707 पर बबेजा पेट्रोल पंप के सामने, पांवटा साहिब जिला सिरमौर, हिमाचल प्रदेश। संपर्क सूत्र 98822-90081, 98822-90082 कैनेडा ऑफिस नंबर +1(647)323-7333