अतुल्य भारत 24×7/कालाअंब
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के काला अंब में एक मिल वर्कर की मौत होने का मामला सामने आया है। मृतक सरिए के बंड़ल के नीचे दब गया, जिस वजह से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि कालाअंब पुलिस थाना प्रभारी मोहर सिंह ने की। उन्होंने बताया की मृतक की पहचान 22 वर्षीय भरत कुमार निवासी नेपाल के महोत्तरी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नाहन मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया है।
भरत कुमार जिला सिरमौर के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में आदित्य इंडस्टी में काम करता था। काम करते हुए अचानक ओवरहेड क्रेन की स्लिंग वायर टूट गई, जिस कारण क्रेन मे लटका हुआ सरिए का बंडल भरत के ऊपर गिर गया।