अतुल्य भारत 24×7/ सिरमौर
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के कमरऊ निवासी अंकुश तोमर ने नेशनल गेम्स में स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने रोविंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। अंकुश भारतीय सेना के 18 ग्रेनेडियर्स के जवान हैं। वह सर्विसेज टीम से खेल रहे हैं।
अंकुश तोमर से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि स्वर्ण पदक जीतना सपना साकार करने जैसा है। अंकुश की इस उपलब्धि पर पूरे परिवार में ख़ुशी का माहौल है। इतना ही नहीं अंकुश के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अंकुश की इस उपलब्धि पर पूरे सिरमौर वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
इससे पहले सोमवार को नेशनल गेम्स में हिमाचल की सीमा ने 10000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता, जबकि शनिवार को 5000 मीटर दौड़ स्पर्धा में सीमा में रजत पदक जीता था। गांधीनगर मैदान में 30 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक नेशनल गेम्स हो रहे हैं।