अतुल्य भारत 24×7/ब्यूरो
जिला सिरमौर के अंतर्गत आते गांव चैवडी ग्राम पंचायत लानाचेता की रहने वाली आरुषि तोमर का 17 साल की उम्र में निधन हो गया। बीते शुक्रवार को आरुषि ने आईजीएमसी में दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक पिछले करीब डेढ़ महीने पहले आरुषि के पैरों में सूजन आई परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए जहां से डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची को किडनी की समस्या है। डॉक्टरों ने बच्ची को इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज शिमला ले जाने की सलाह दी।
करीब डेढ़ महीने से बच्ची का इलाज शिमला में चल रहा था बताया जा रहा है कि इस बच्ची किडनी डैमेज हो चुके थी। जिस कारण बीते कल शुक्रवार को शिमला में बच्ची का निधन हो गया। बच्ची के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।