अतुल्य भारत 24×7/मैहला
चंबा-धरवाला-कुण्डी मार्ग पर चलने वाली पथ परिवहन निगम की बस साल में मात्र एक महीना ही चलती है। बस की हालत भी इतना ख़स्ता है बस रास्ते में कई बार ख़राब हो जाती है। ये बस तीन पंचायतों को जोड़ने का एक मात्र माध्यम है। ग्रामीण समस्या को लेकर कई बार ज़िला प्रशासन के पास अपनी शिकायत लेकर जा चुके हैं।
वार्डपंच मगन सिंह राणा कई बार इस समस्या को लेकर उपायुक्त कार्यालय जा चुके हैं, लेकिन आरएम चंबा द्वारा उपायुक्त के दिए निर्देश पर मात्र एक दिन ही बस को शुरू किया जाता है फिर परिवहन विभाग की बस बंद हो जाती हैं।जिस कारण ग्राम पंचायत सुनारा-ब्रेही-लोथल के लोगो को काफी जायदा परेशानी का सामना करना पड़ता है।

प्राप्त जनकारी के अनुसार रविवार को प्रशासन की तरफ़ से एक दिन के लिए नयी मिनी बस भी भेजी गयी जिससे की लोगों में ख़ुशी का माहौल था किंतु एक दिन बाद ही ये ख़ुशियाँ रोष में बदल गयी। सुनारा एवं ब्रेही पंचायत एक दुर्गम इलाक़ा है जिसमें की पहले ही गिनी-चुनी बसें आती है ऐसे में निगम की ऐसी लापरवाही से क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर बस किसी भी कारणवश बंद हुई तो चंबा में आरएम कार्यालय का घेराव किया जाएगा। वार्डपंच मगन सिंह राणा से हुई बातचीत में उन्होंने कहा की वह कई बार आरएम ऑफ़िस चंबा में शिकायत के लिए दूरसंचार के माध्यम से संपर्क करने की कोशिश करते है तो हेल्पलाइन नम्बर एवं आरएम ऑफ़िस का नम्बर बंद बताता है।
इस मौक़े पर ग्रामीणों में वार्ड पंच मगन सिंह राणा ,नागेश ठाकुर, बादल ठाकुर , चमन सिंह, केवल,आदि मौजूद रहे।