अतुल्य भारत 24×7/ पांवटा साहिब
हिमाचल विधानसभा चुनाव कुछ ही महीने दूर है। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीतियाँ बनना शुरू हो गयी है।हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा विधानसभा सीट इस बार काफी दिलचस्ब होने वाली है। इस बार इस सीट पर उमीदवारो की संख्या भी बढ़ सकती है।
रोशन लाल शास्त्री ने अपने जनसंपर्क अभियान में कहा कि उन्हें पांवटा विधानसभा की जनता का भरपुर सहयोग मिल रहा है। और जो कमियाँ अब तक पांवटा विधानसभा में रही है उसके लिए जनता लगातार उनसे मिलकर बात कर रही है।
उन्होंने कहा पांवटा विधानसभा क्षेत्र की जनता कहीं न कहीं विकास के लिए तरस रही है। क्योकि पांवटा विधानसभा जनप्रतिनिधि सिर्फ चहेतों का प्रतिनिधि बन कर रह गये है। कुछ लोगो ने तो प्रतिनिधि को हैंडपम्प मंत्री की संज्ञा तक दे डाली।
रोशन लाल शास्त्री ने कहा इस बार जनता के सहयोग से चुनावी रण मे हिस्सा लेंगे। जिसके चलते लगातार चुनाव प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है और जनता को किस तरह हर सुविधा मुहिया करवाई जायेगी इसका रोडमेप तैयार है और लगातार नुक्कड़ सभाए चली हुई है।