अतुल्य भारत 24×7/पांवटा साहिब
पांवटा साहिब में युवाओं ने पुलिस में सब इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर ज्ञापन एसडीएम पांवटा साहिब को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सरकार को भेजे अपने ज्ञापन में सब इंस्पेक्टर भर्ती की आयु 26 साल से बढ़ाकर 28 साल करने की मांग की है।
इस बारे में जानकारी देते हुए कुलदीप सिंह, कपिल, रोबिन, सैंडी, दलजीत, आसिफ ने बताया कि जो युवा पिछले दो वर्षों से सब इंस्पेक्टर भर्ती की तैयारी कर रहे थे, आयु नियम के चलते उनका भविष्य दांव पर लगा गया है।
उन्होंने बताया कि युवा सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए पिछले तीन वर्षों से दिन-रात एक करके तैयारी कर रहे हैं। लेकिन कोरोना संकट के चलते पिछले दो वर्षों से पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्तियां नही हो पाई। जो युवा 26 साल की उम्र में भर्ती में भाग लेने वाले थे, लेकिन दो साल तक भर्ती ना होने के कारण 28 साल की उम्र को छू चुके हैं।
इसी बात को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार को एक ज्ञापन भेजा गया है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती की प्रक्रिया में 26 साल की उम्र को बढ़ाकर 28 साल किया जाए ताकि पिछले तीन सालों से तैयारी में जुटे युवा भर्ती में भाग लेने से वंचित न रहें।