अतुल्य भारत 24×7/शिलाई
उपमंडल शिलाई के तहत रोनहाट में 28 वर्षीय युवती की छत से गिरकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वीरवार को रोनहाट में स्टेट को-ऑपरेटिव बैंक की शाखा के समीप वाले घर में युवती अपनी दादी के साथ घर की सफाई कर रही थी इसी दौरान छत पर सफाई करते हुए युवती ने दादी को बताया कि उसे चक्कर आ रहे हैं।
जब बुजुर्ग दादी ने उसका हाथ पकड़ने की कोशिश की तो युवती अचानक से करीब 70 फीट नीचे गिर गई। आनन-फानन में युवती का छोटा भाई और पड़ोसी उसे अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती की पहचान मनीषा निवासी बोंच गांव के रूप में हुई है।
शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने इस घटना पर शोक जताया। उधर इस दु:खद घटना के बाद वीरवार को रोनहाट बाजार भी बंद रहा। पुलिस चौकी रोनहाट के प्रभारी अनिल भारद्वाज ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस द्वारा मामला दर्ज कार्यवाही की जा रही है। नायब तहसीलदार दलीप सिंह वर्मा ने परिजनों को 10 हजार की फौरी राहत प्रदान की है।