अतुल्य भारत 24×7/शिमला
हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ वर्षों में रेप के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। राजधानी शिमला में बच्चियों से रेप के दो मामले सामने आए हैं। शिमला में एक 5 वर्षीय बच्ची के साथ उसके ही चाचा द्वारा रेप करने का मामला सामने आया है।
पुलिस को दी शिकायत में परिजनों ने बताया कि पीड़ित का चाचा रात को घर आया और बच्ची के साथ रेप किया। बालूगंज पुलिस ने आरोपी ने ख़िलाफ़ IPC की धारा-376 और पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दूसरा मामला शिमला से 30 किमी दूर ठियोग का है, यहाँ पर नेपाली मूल की 9 वर्षीय बच्ची के साथ रेप का मामला सामने आया है। परिजनों ने आरोप लगाया है कि कांचा तमाँग उर्फ़ सोनू घर में घुसा और उनकी 9 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म किया। ठियोग पुलिस ने आरोपी के ख़िलाफ़ IPC की धारा-376, 376-बी और पॉक्सो अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।
फ़िलहाल पुलिस मामले की जाँच-पड़ताल कर रही है, अब तक आरोपियों की गिरफ़्तारी नहीं हुई है।