अतुल्य भारत 24×7/शिमला
राजधानी शिमला के शोघी में महिला के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। अनिता नाम की महिला ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह मोहरी कुफटा से शोघी सामान लेने जा रही थी। शोघी में इसे प्रकाश नाम का व्यक्ति मिला, जो उसका दूर का रिश्तेदार है। दोनों का रूम भी एक ही साइड में पड़ता है।
प्रकाश ने अनिता से कहा कि रात बहुत हो गई है, वह उसे घर छोड़ देगा। 8 बजे के करीब जब दोनों हनुमान मंदिर के पास पहुंचे तो प्रकाश ने जोर जबरदस्ती करना शुरू कर दी। मना करने के बावजूद भी प्रकाश अश्लील हरकतें करता रहा। अनिता चलाकर वहां से भागी और पति को सारी बात बताई। इसके बाद थाने में जाकर शिकायत की।
बालगंज थाने में अनीता ने अपनी शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने IPC की धारा 354 A के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रकाश से पूछताछ की जा रही है।वह शिमला में मजदूरी करके गुजरा करता है। वह अनिता के रूम कई बार जा चुका है,लेकिन इस तरह की हरकत उसने पहली बार की है।