अतुल्य भारत 24×7/शिमला
जिला शिमला के जुन्गा में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक बेटे ने अपनी ही मां को तलवार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। मंगलवार रात करीब 12 बजे जुन्गा के ठून्ढ़ गांव के रामेश्वर ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वहीँ जब उसका भाई बीच-बचाव के गया तो तलवार से वार कर उसे भी घायल कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक महिला को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी लाया गया है।
मृतिका के घायल बेटे प्रकाश चंद से हुई बातचीत मे उसने बताया की घटना करीब 12 बजे की है, जब रामेश्वर ने माता पर तलवार से वार किया। जब वह माता को बचाने गया तो उस पर भी हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गया। आरोपी व्यक्ति की उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है। हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या के पीछे क्या कारण था इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। आरोपी के भाई प्रकाश चंद ने मांग की है कि रामेश्वर को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये उन्होंने कहाँ की उन्हे इस बात का डर है की यह भविष्य में परिवार के अन्य सदस्यों को भी नुकसान पहुंचा सकता है।