अतुल्य भारत 24×7/शिमला
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के कैथू जेल में पुलिसकर्मियों के बीच उस समय हड़कंप मच गया,जब उन्होंने बाथरूम में हत्या के आरोपी की लटकती लाश को देखा। पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी ने बाथरूम में कंबल से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
30 साल के आरोपी नेमल उराव ने बाथरूम में कंबल से फंदा बनाकर खुद को ही फांसी लगा ली। आरोपी के शव को पोस्टमार्टम के लिए शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आरोपी नेमल उराव, बारह गुड़िया, राजादंगा, जिला जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल का रहने वाला था। 9 दिन पहले निर्मल ने अपनी पत्नी पुशिता उराव उम्र 32 वर्ष को मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था तब से वे कैथल जेल में बंद था।