अतुल्य भारत/ऊना
ज़िला ऊना के हरोली के भदसाली में रास्ता बंद होने की समस्या झेल रहे परिवार ने ज़िलाधीश ऊना राघव शर्मा को शिकायत-पत्र सौंपा। परिवार की मुखिया महिला निर्मला देवी आपबीती सुनाते-सुनाते भावुक हो उठी।
उन्होंने कहा कि उनका पड़ोसी व्यक्ति पिछले डेढ़ वर्ष से उनके परिवार को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहा है। परिवार के सदस्यों का कहना है कि इस समस्या को लेकर पहले भी कई जगह गुहार लगा चुके है लेकिन अभी तक किसी ने भी समस्या को हल करने के लिए कोई दलचस्पी नहीं दिखाई।
निर्मला देवी से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि पहले पड़ोसी व्यक्ति ने ईटों से मुख्य रास्ता बंद कर दिया था, तब वह इस मामले को लेकर पंचायत व पुलिस के पास भी गए लेकिन समस्या का हल नही हो पाया। उन्होंने कहा कि पड़ोसी व्यक्ति ने सरकारी भूमि पर क़ब्ज़ा कर लिया है और अपनी भूमि बताता है।
शिकायतकर्ता ने बताया की अब पड़ोसी ने रास्ते के बीचों-वीच रेत बजरा फेंक कर गाड़ी की आवाजाही रोक दी है। बुजुर्ग महिला ने कहा कि उनकी उम्र बहुत है और वह अक्सर बीमार रहती है और उनके बेटे का भी दिल का ऑपरेशन हुआ है जिस कारण उन्हें समय-समय पर दवाई के लिए जाना पड़ता है।
परिवार के सदस्यों ने ज़िलाधीश ऊना से मामले में हस्तक्षेप कर जल्द से जल्द समस्या हल की गुहार लगाई है। डीसी ऊना ने SDM हरोली को जल्द इस मामले को निपटाने के निर्देश दिए है।