अतुल्य भारत 24×7/ब्यूरो
हिमाचल में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। भारतीय जनता पार्टी की नेता और हिमाचल प्रदेश परिवार एंव बाल कल्याण बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष इंदु वर्मा शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गयी। वह 3 बार विधायक रह चुके राकेश वर्मा की पत्नी है, जिस वजह से शिमला में इसके परिवार की अच्छी राजनीतिक पकड़ है।
गौरतलब है कि इंदु वर्मा से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि उनके विचार भाजपा से कभी मिले ही नहीं, लेकिन कोई भी फैसला लेने के लिए कारण बनने में समय लगता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने भाजपा के साथ लम्बे समय तक काम किया है इसलिए वह इस बारे में ज्यादा टिपण्णी नहीं करना चाहती। उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़ने पर उसके बारे में बुराई करना ठीक नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि उनके पति राकेश वर्मा की सियासी शुरुआत NSUI से हुई थी लेकिन बीच मे कुछ परिस्थितियां ऐसी बन गयी की उन्होंने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया। मीडिया से हुई बातचीत के दौरान जब उनसे सवाल पूछा गया कि उनका विधानसभा चुनाव लड़ने का इरादा है या नहीं? तो इसके उत्तर में उन्होंने स्पष्ट किया कि वह चुनाव लड़ना चाहती है हालाँकि इसका फैसला उन्होंने कांग्रेस हाईकमान पर छोड़ दिया है।
उन्होंने कहा कि अभी उनकी इस बारे में कोई बातचीत नहीं हुई है। कांग्रेस में उनका स्वागत करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के हिमाचल प्रदेश प्रभारी सचिव राजीव शुक्ला ने कहा कि इंदु वर्मा के आने से पार्टी को आगामी चुनावों में मदद मिलेगी।