अतुल्य भारत 24×7/ब्यूरो
चंडीगढ़ की रहने वाली मुस्कान बावा इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वाइरल हो रही है उसका कारण है उनका क्राउडफ़ंडिंग का प्लान। प्राप्त जनकारी के अनुसार मुस्कान ने किटो नाम की क्राउडफ़ंडिंग वेबसाइट के ज़रिए लोगों से विदेश जा कर पढ़ाई करने के लिए मदद माँगी है।
क्राउडफ़ंडिंग का मतलव होता है की अपनी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए लोगों की आर्थिक मदद लेना। पैसे जुटाने के इस तरीक़े का इस्तेमाल पिछले काफ़ी वक़्त से सबसे ज़्यादा बीमार लोगों के लिए किया जा रहा है। गरीब या जरूरतमंद लोग, जिनके पास पैसे की कमी होती है, वो इस तरह रुपए जुटाते है और इलाज करवाते हैं।
मुस्कान द्वारा लोगों से विदेश जा कर पढ़ाई करने के लिए क्राउडफ़ंडिंग करने पर लोगों का कहना है कि ये डोनेशन का मज़ाक़ उड़ाने वाली बात है और लोगों को अपने पैसा जरूरतमंदो को दान करना चाहिए। जिनके पास कुछ भी नही है ना कि ऐसे किसी को जो सिर्फ़ विदेश जाने के लिए पैसे जुटा रहा है।