अतुल्य भारत 24×7/नालागढ़
हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ की ग्राम किरपालपुर में तैनात पटवारी चमनलाल को डीएसपी विजिलेंस योगेश जोशी ने 6 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्यवाही डीएसपी विजिलेंस योगेश कुमार जोशी की अगुवाई टीम ने की।
पटवारी द्वारा इंतकाल के बाद मुख्तयार के नाम पर 6 साल के डिमांड की गई थी। उप पुलिस अधीक्षक विजिलेंस योगेश जोशी ने बताया कि पटवारी को 6 हजार रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया है।
स्थानीय व्यक्ति ने विजिलेंस को शिकायत दी थी कि जमीन के नामांतरण के लिए राजस्व अभिलेख पर अपनी माता के हस्ताक्षर कराने के एवज में किरपालपुर का पटवारी चमन 6 हज़ार की रिश्वत मांग रहा है। इस शिकायत के आधार पर विजिलेंस ने जाल बिछाया और आरोपी पटवारी को रिश्वत लेते वक्त धर दबोचा।