अतुल्य भारत 24×7/ब्यूरो
राहुल गांधी ने प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे विरोधियों ने भारत जोड़ो यात्रा की बहुत उपेक्षा की। पहले कहा कि यह समर्थन अगर केरल में मिला तो तमिल नाडु में नहीं मिलेगा, तमिल नाडु में मिला तो कर्नाटक में नहीं मिलेगा, दक्षिण में लोग आ गए मगर उत्तर में नहीं आएंगे।
ये सारी बातें झूठी साबित हुईं। पूरे भारत मे हमें बहुत स्नेह और समर्थन मिला। दक्षिण में जितना प्यार मिला, महारास्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान ने उसका प्रतिबिम्ब खड़ा कर दिया। अब हम हरियाणा में हैं – उसी प्यार, समर्थन और आशीर्वाद के साथ।
हम जनता का दर्द समझते हैं, उनकी परेशानियों से परिचित हैं, क्योंकि हमने उनका दुःख दर्द बांटा है, तभी ₹500 का गैस सिलेंडर, सरकारी नौकरी और मुफ़्त इलाज दे रहे हैं। आज हर एक भारतीय को ऐसी सुविधाओं की ही ज़रूरत है।
आज देश के 100 में 42 युवा बेरोज़गार हैं। महंगाई के कारण लोगों के घर के चूल्हे बुझ रहे हैं। क्या ‘हर घर बेरोज़गारी, हर घर गरीबी’ ही आपका ‘विकास’ है?