अतुल्य भारत 24×7/चंबा
चंबा युवा सेवाएं एवं खेल विभाग हिमाचल प्रदेश की ओर से राज्य स्तरीय दिव्यांग प्रतिभा खोज खेल का आयोजन बिलासपुर में किया गया था। इस प्रतियोगिता में जिला चंबा के 4 पैरा स्पोर्ट्स खिलाड़ियों ने भाग लिया।
जिसमें अजय कुमार ने 100 और 200 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता। वही 400 मीटर की रेस में सिल्वर मेडल हासिल किया। योगराज ने 400 मीटर में गोल्ड और 100 मीटर में सिल्वर मेडल जीता। साहिल ने 200 मीटर में सिल्वर मेडल जीता।
वहीं इंदु शर्मा ने 100 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीता। यह जानकारी जिला चंबा पैसास्पोर्ट्स से अध्यक्ष संजय अत्री ने दी। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि ये बहुत बड़ी बात है की पहली बार चंबा के लिए एक साथ 7 मेडल आए हैं।