Thursday, September 21, 2023
spot_img
HomeHimachalराज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में ज़िला कुल्लू ने जीते 20 पदक

राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता में ज़िला कुल्लू ने जीते 20 पदक

अतुल्य भारत 24×7/कुल्लू

बैजनाथ के महाराजा पैलेस में कराटे एसोसिएशन ऑफ हिमाचल द्वारा राज्यस्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन 16-17 जुलाई को किया गया था जिसमें विभिन्न ज़िलों के लगभग 200 कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया । इस प्रतियोगिता में कुल्लू की टीम से 19 कराटे खिलाड़ियों ने सेंसई हरीश शर्मा के नेतृत्व में भाग लिया।

जिसमें भरत अंजली अजय कुमार व सुनेहा ने विभिन्न आयु व भार वर्गों में स्वर्ण पदक, अर्घय सूद,राम सरन, राहुल, अक्षिता सिंह, सानिघ्य ठाकुर, महीन ठाकुर ने रजत पदक और हिमांशु,आदर्श, कार्तिक कपूर, भुपेंद्र सोनी, आदित्य राज ,सानिध्य, कृतज्ञ सूद ,राहुल के सी ,ओम ने कांस्य पदक जीतकर कुल 20 पदकों पर क़ब्ज़ा जमाया।

ज़िला कुल्लू से हरीश शर्मा , यादव और अंजली ने ऑफ़िशियल, अजय कुमार व पारस राम ने कोच की भूमिका निभाई।टीम के इस बेहतरीन परदर्शन पर संघ के चेयरमैन राजीव किमटा,वाईस चेयरमैन बंतो चौधारी, प्रधान वेद प्रकाश, संयुक्त सचिव के एस पराशर, संगठन सचिव नीलम उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष भुपेंद्र कुमार सदस्य सोनू कुमार लीला बहादुर कार्की ने बधाई दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments