अतुल्य भारत 24×7/चंबा
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने चम्बा जिला प्रशासन के साथ केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने जिले में पिछले दिनों हुई भारी बारिश से हुए नुकसान के बाद राहत कार्यों का जायजा भी लिया तथा रेडक्रॉस एवं प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान की गतिविधियों की जानकारी ली।
इस अवसर पर, राज्यपाल ने कहा कि प्राकृतिक दृष्टि से चम्बा बहुत खूबसूरत है और यहां की कला और संस्कृति भी काफी समृद्ध है। ऐतिहासिक महत्व का यह जिला होने के बावजूद नीति आयोग ने इसे ‘एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट’ की श्रेणी में शामिल है, जिसपर चिंता करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि जिला का हर अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यों और दायित्वों का अधिक समर्पण से निर्वहन करेगा तभी एस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट से बाहर निकल पाएंगे। उन्होंने कहा कि हर योजनाओं के लिये पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाई जा रही है लेकिन कार्य की प्रगति दिखनी चाहिए।
उन्होंने विभागों से अपने कार्यों का आकलन करने तथा अधिकारियों से क्षेत्रों में जाकर अपनी उपस्थिति सुनिश्चित बनाने को कहा। राज्यपाल ने कहा कि जिला में सड़क नेटवर्क को और सुदृढ़ करने के लिए वैकल्पिक योजना पर कार्य किया जाना चाहिए तथा विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाकर केंद्र सरकार को भेजी जानी चाहिये।
उन्होंने उपायुक्त को सड़क संबंधी एक रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष के मध्यम से तैयार कर उन्हें प्रेषित करने को कहा। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट के आधार पर वह केंद्रीय मंत्री से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि पर्यटन क्षेत्र को अधिक विस्तार देने के लिये अच्छी सड़कें होना जरूरी है।
राज्यपाल ने कहा कि जिला में 756 क्षयरोगी हैं और 156 निक्ष्य मित्र। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग से अधिक लोगों को निक्ष्य मित्र बनाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, उन्होंने नशे के खिलाफ भी बड़ा अभियान चलाने को कहा।
इस अवसर पर, विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने राज्यपाल का आंतरराष्ट्रीय मिंजर महोत्सव के शुभारम्भ के लिये आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि जिला में विकास गतिविधियों को गति देने के लिये वह प्रयासरत हैं और राज्यपाल के मार्ग दर्शन से वे लाभान्वित होंगे। उन्होंने विस्थापितों के लिये दो बिस्वा भूमि का मामला केंद्र से उठाने का आग्रह भी किया।
इस अवसर पर, विधायक नीरज नैयर और डी. एस. ठाकुर ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव दिए। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने राज्यपाल का स्वागत किया तथा जिला में विभिन्न गतिविधियों एवं केंद्रीय योजनाओं के कार्यों की प्रगति से अवगत करवाया। राज्यपाल के सचिव संदीप कदम तथा पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव विभिन्न भी इस अवसर पर उपस्थित थे।