अतुल्य भारत 24×7/ चंबा
चौगान नंबर चार में दुकानें और रेहड़ी-फड़ी लगाने के लिए जगह का चयन कर खुली बोली के आधार पर इसका आवंटन होगा। एसडीएम चंबा की अध्यक्षता में गठित संयुक्त कमेटी का ये दायित्व रहेगा। संयुक्त कमेटी में नप चंबा के कार्यकारी अधिकारी और लोनिवि के सहायक अभियंता शामिल किए गए हैं। बता दें कि चौगान नंबर चार में दुकानें व रेहड़ी-फड़ी इत्यादि लगाने को लेकर प्रशासन द्वारा जारी की गई निविदा प्रक्रिया में व्यापारियों द्वारा हिस्सा नहीं लिया गया।
जिसके बाद अब प्रशासन ने ये निर्णय लिया है। इसके अलावा मिंजर मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा पुलिस, गृह रक्षकों सहित तीसरी आंख पर रहेगा। चंबा चौगान में ही पुलिस नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा। जहां से ही पूरी व्यवस्था पर नजर रखने सहित जवानों की डयूटी लगाने संबंधी समस्त व्यवस्थाएं रहेंगी।
मेले के दौरान स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाएगा। जिसके तहत प्रत्येक दुकानदार को अपनी दुकानों के बाहर कूड़ेदान रखना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने वालें दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाही का भी प्रावधान रहेगा। इसके अलावा मिंजर मेले के दौरान चंबा चौगान की सफाई व्यवस्था का जिम्मा 45 अतिरिक्त सफाई कर्मचारियों के कंधों पर रहेगा।
मेले के दौरान राहत एवं बचाव कार्यो का जिम्मा बचाव दल पर रहेगा। जिसकी तैनाती कमांडेंट होमगार्ड करेंगे। मेला समाप्ति के पश्चात चंबा चौगान के बेहतर रख रखाव को लेकर उपायुक्त ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को एक कार्य योजना तैयार करने को कहा।
उन्होंने मेले के दौरान चंबा चौगान में जल निकासी को लेकर भी व्यवस्था तैयार करने को कहा ताकि बारिश के दौरान लोगों को समस्या का सामना ना करना पड़े। उपायुक्त डीसी राणा की अध्यक्षता में मिंजर मेला 2022 के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न उप समितियों के संयोजकों के साथ बचत भवन में बैठक आयोजित हुई।