अतुल्य भारत 24×7/ चंबा
मिंजर मेले के आयोजन को लेकर चौगान नंबर-प्रथम एक करोड़ 61 लाख 74 हजार 260 रुपये में नीलाम हुआ। पंजाब की इनोवेसिव कंपनी ने सबसे कम दर भर कर चौगान को खरीदा। अब चौगान में डूम लगाए जाएंगें। वहीं, चौगान नंबर द्वितीय 47 लाख 51 हजार 111 रुपये में नीलाम हुआ। जिसे चंबा की प्रिंस स्टेडिंग कंपनी ने खरीदा।
चौगान नंबर तृतीय के लिए एक ठेकेदार ने ही टेंडर डाला। लिहाजा, अब मेला समिति से अनुमति लेकर ही इस पर आगे की कार्रवाही होगी। तो वहीं, चौगान नंबर चार के लिए किसी भी ठेकेदार ने टेंडर ही नहीं डाला। अब प्रशासन अपने स्तर पर इस चौगान में फड़ी लगाने की व्यवस्था कर सकता है। देरशाम तक चौगान नंबर द्वितीय की नीलामी संबंधी प्रक्रिया का क्रम चलता रहा।
बता दें कि 24 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक मिंजर मेले का आयोजन होगा। मिंजर मेले को लेकर गठित की गई विभिन्न कमेटियों ने अपने स्तर पर मेले के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां आरंभ कर दी है। इसी क्रम में मंगलवार को तहबाजारी कमेटी द्वारा बचत भवन चंबा में चौगानों को लेकर आयोजित टेंडर को खोला गया।
जिसमें चौगान नंबर प्रथम की सबसे अधिक एक करोड़ 61 लाख 74 हजार 260 रुपये और चौगान नंबर दो 47 लाख 51 हजार 111 रुपये में नीलाम हुआ। उपमंडल अधिकारी अरुण शर्मा ने इसकी पुष्टि की।