अतुल्य भारत 24×7/ चंबा
मिंजर मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या में बालीवुड सिंगर सलमान अली अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। उपायुक्त डीसी राणा ने सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने वाले कलाकारों की सूची जारी कर दी है। 25 जुलाई को हिमाचली सिंगर इंद्रजीत और कुमार साहिल, 26 जुलाई को पंजाबी सिंगर रंजीत बावा
27 जुलाई को सारेगामापा फेम राजीव थापा और वॉयस ऑफ इंडिया फेम शिल्पा सुरोज, 28 जुलाई केे हिमाचली गायक इंशांत भारद्वाज और सिंगर सुजाता मजूमदार, 29 जुलाई को हिमाचल के प्रसिद्द लोक गायक सुनील राणा, तीस जुलाई को नवराज हंस और हॉरमोनी ऑफ द पाईन्स के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।
जबकि 31 जुलाई को बालीवुड सिंगर ममता शर्मा अपनी प्रस्तुति देंगे। मिंजर मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। जबकि शेष सांस्कृतिक संध्याएं रात दस बजे तक चलेंगी। उपायुक्त ने बताया कि स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने के लिए ऑडिशन लिए गए है। कहा कि निर्णायक मंडल के आधार पर कलाकारों को मंच में गाने का मौका दिया जाएगा।
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते दो साल मिंजर मेले का आयोजन नहीं हो पाया है। बहरहाल, इस बार प्रशासन मेले के सफल आयोजन के लिए भरसक प्रयास कर रहा है। इसके अलावा प्रशासन कोरोना महामारी के बढ़ते संक्मण पर भी नजर बनाएं हुए है। मेले के दौरान बिना मास्क प्रवेश करने वाले लोगों पर भी निगरानी रखी जाएगी।