अतुल्य भारत 24×7/चंबा
जिला चंबा के लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास CYSS ( छात्र युवा संघर्ष समिति महाविद्यालय चंबा) के कार्यकर्ताओं के द्वारा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर महाविद्यालय चंबा में अध्यापकों की कमी, लाइब्रेरी स्पेस की कमी व महंगाई के मुद्दे को लेकर उपयुक्त चंबा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।
महाविद्यालय चंबा में लंबे अंतराल से अध्यापकों के पद रिक्त चल रहे है, जिस कारण से विद्यार्थियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। महाविद्यालय चंबा के विद्यार्थी काफी लंबे समय से महाविद्यालय में लाइब्रेरी स्पेस को बढ़ाने की मांग कर रहे है लेकिन प्रशासन उनकी मांग को गम्भीरता से नहीं ले रहा, जिसके चलते आज उन्होंने उपायुक्त चंबा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।
इसके साथ-साथ उन्होंने देश में बढ़ रही महंगाई के मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी के माध्यम से मुख्यमंत्री की ज्ञापन सौंपा इस दौरान CYSS चैयरमैन अक्षय भवानी, प्रेसिडेंट कारण अहीर एवम सेक्रेटरी साहिल ठाकुर मौजूद रहे।